दिन में नौकरी रात में की पढाई,जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सुरभि बनी आइएएस:मिली 56 वीं रैंक
यूपीएससी 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कानपुर देहात में तैनात जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव ने 56 वीं रैंक हासिल हुई है।उनकी लगन के साथ व लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से उन्होंने यह मुकाम पाया है। कानपुर के रावतपुर की रहने वाली है।
कानपुर के रावतपुर में है घर
कानपुर नगर के रावतपुर की रहने वाली सुरभि के पिता जगदीश चंद्र श्रीवास्तव औरैया जिले में अछल्दा ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी हैं व मां गृहणी है। सुरभि ने हाईस्कूल की पढ़ाई औरैया से की है।,जब कि इंटर उन्होंने डीपीएस कल्याणपुर कानपुर से किया।इसके बाद एचबीटीयू से बीटेक कंप्यूटर साइंस से करने बाद एक कंपनी में नोकरी भी की,लेकिन उनका सपनाआइएएस बनने का था।इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की,दो बार पहले प्रयास किया पर सफलता नही मिली थी।इस दौरान पीसीएस परीक्षा पास की और कानपुर देहात में 30 अक्टूबर 2023 को जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी के पद पर तैनाती मिली।
मैं जो कुछ भी हूं माता-पिता व शिक्षकों की प्रेरणा से –
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा की मेरे पहले प्रयास में नहीं हुआ था। मेरे माता-पिता ने लगातार प्रयास करते रहने के लिए कहा पूरी मेहनत से डटी रही जिसके चलते मैने तीसरी प्रयास में 56 वीं रैंक हासिल की।अब उन्हें जनता की सेवा अच्छे से करनी है।उनके घर व फोन पर बधाईयां मिल रही।