अछल्दा-अटसू मार्ग पर अवैध रूप से संचालित पेट्रोल पंप को किया सील:छापे से पहले कर्मचारी भागे ●जनपद में अब तक पकड़े जा चुके पांच अवैध पेट्रोल पंप
औरैया,संवाददाता :जिलाधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशन पर अछल्दा- अटसू मार्ग पर अवैध रूप से संचालित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार शाम को उपजिलाधिकारी बिधूना व जिला पूर्ति अधिकारी ने छापा मारा।इससे पहले वहां से कर्मचारी भाग गए। इस पर उसे सील करा दिया।
अछल्दा-अटसू मार्ग पर गांव घांघरपुर के पास लंबे समय से अवैध रूप से एक पेट्रोल पंप संचालित हो रहा था। इसकी शिकायत जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों से की गई थी। इस पर सोमवार शाम को उप जिलाधिकारी बिधूना हरिशचंद्र वे जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि ने वहां छापा मारा। पर इससे पहले ही कर्मचारी वहां से भाग गए। वहां संचालन से संबंधित कोई कागजात आदि नहीं दिखाने वाला नहीं था इस पर अधिकारियों ने पंप को सील करा दिया। इससे पहले जनपद में अवैध रूप से संचालित होने वाले चार पेट्रोल पंप पकड़े जा चुके हैं।उनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। कार्रवाई के दौरान इंडियन आयल के सेल्स आफिसर व पूर्ति निरीक्षक मौजूद रहे। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जवाब न देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पेट्रोल पंप पर कार्रवाई के दौरान एसडीएम हरिशचंद्र, डीएसओ देवमणि मिश्रा व अन्य कर्मचारी