यातायात पुलिस:सुरक्षा के लगाए जाने वाले बेरियर पड़े कबाड़ में
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा में कई स्थानों पर यातायात सड़क हादसों को रोकने के लिए बैरियर लगाने के लिए उल्टी सीधे स्थानों समेत मोरंग पर पड़े हुए है। लगता है कि अब यातायात पुलिस को नही है मेरी जरूरत, हम पड़े है कुढ़े के ढेर में यातायात बदहाल व्यवस्था है।
मुहल्ला नेविलगंज में मोरंग के फड़ के पास बेरियर व निचली नहर गंग के पास कूड़े के पास रोड़ से नीचे उल्टा इसके बाद ब्लाक चौराहा के पास कबाड़ की तरह उल्टे सीधे बेरियर यातायात के पड़े हुए है। इन्हें कोई देखने वाला नही है।क्योकि यातायात पुलिस को इसकी कोई जरुरत नही है तभी बैरियर उल्टे सीधे पड़े हुए। यह यातायात पुलिस की बदहाल व्यवस्था है। जो देखने लायक है।
सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को भेजकर जानकारी करवाता हूं ।