सपन ग्रुप के स्टॉल पर पोल्ट्री किसानो को वैज्ञानिक तकनीकी और उत्पादन को बढ़ावा देना
लखनऊ,(खुर्शीद आलम):इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे इंडियन पोल्ट्री एक्सपो कार्यक्रम में लगे सपन ग्रुप के विशेषज्ञयो ने
पोल्ट्री किसानो की आय बढ़ाने और बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने तकनीकी जानकारी दी।
डा. शरद कुमार ने बताया पोल्ट्री फीड्स, ब्रीडर्स व इंटेगरेटर्स योजनाओं द्वारा कंपनी किसानो के लिए काम कर रही।पोल्ट्री व्यवसाय करने के लिए अच्छी गुणवत्ता के पोल्ट्री फीड्स,ब्रीडर्स और अन्य संसाधन उनको उपलब्ध कराती जिससे आय में वृद्धि हो सके। छोटे से छोटे किसानो को सेवाएं प्रदान करने के लिए सपन ग्रुप 14 राज्यों में प्रयासरत है इंडियन पोल्ट्री एक्सपो सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन में स्थानीय,राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने स्टॉल लगाए जिनमें पोल्ट्री फीड,पोल्ट्री अंडा, दवाईयां तथा पोल्ट्री इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनिया प्रमुख हैं।सपन ग्रुप के स्टॉल पर पोल्ट्री किसानो को कम्पनी और पोल्ट्री व्यवसाय के बारे में जानकारी दी।पोल्ट्री व्यवसाय में विकसित हो रहीं नई वैज्ञानिक तकनीकियों और उत्पादन को बढ़ावा देना,किसानो पर हो रहे शोषण पर लगाम लगाना,सस्ते रेट में किसानो को फीड उपलब्ध कराना तथा रोजगार के अवसर प्रदान करना है।