औरैया में पुलिस की जीप पर बैठकर युवती ने बनाई रील इंटरनेट पर वायरल:जांच शुरू आरक्षी लाइन हाजिर,परिजनों को कड़ी हिदायत
औरैया:थाना कोतवाली औरैया की सरकारी जीप पर बैठकर युवती द्वारा रील बनाकर इंटरनेट पर वायरल होने के मामलें में जांच शुरू हुई।सदर क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने दी जानकारी।
सदर कोतवाली के अंतर्गत सरकारी वाहन के बोनट पर बैठकर एक युवती ने इंटरनेट पर रील बनाकर शनिवार को वायरल कर दी।सदर सीओ ने बताया 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व था उसमें कोतवाली थाना देवकली मंदिर पर दर्शन हेतु पूजा करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी।सदर कोतवाली थाना के सेकंड मोबाइल को ड्राइवर ना उपलब्ध न होने के कारण आरक्षी जो लाइसेंस धारी था उसे चला कर ले गया था गाड़ी को पार्किंग में खड़ा होने के उपरांत श्रद्धालुओं के लाइन लगवाने के लिए चला गया जिस पर खाली गाड़ी को देखकर युवती द्वारा वाहन पर बैठकर रील बना करके इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया।इस संबंध में युवती के परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई।आरक्षी वाहन को छोड़कर अन्यंत्र जगह ड्यूटी संपादन के संबंध में तत्काल प्रभाव सोशल लाइन हाजिर कर दिया गया है सभी तथ्यों की गहनता से छानबीन की जा रही है।
निष्पक्षता के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।