प्रधान एवं सदस्य ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु अधिसूचना जारी,6 सितंबर को होगा मतदान
अमेठी,संवाददाता: राज्य निर्वाचन आयोग,उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं०) राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद के विकास खंड में ग्राम पंचायतों के प्रधानों और सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, उपनिर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार कराये जाने हेतु आदेशित किया है।
उन्होंने बताया कि रिक्त ग्राम पंचायत पदों में विकास खंड -तिलोई में सदस्य पद हेतु रामनगर वार्ड सं०-6, बेसरवा वार्ड सं०-7, अगौना वार्ड सं०-10 एवं अलाईपुर वार्ड सं0-09 अनारक्षित तथा नसरतपुर वार्ड सं०-10 अनुसूचित जाति, विकास खंड-संग्रामपुर में सदस्य पद हेतु गूंजीपुर वार्ड सं०-02 तथा इटौरी वार्ड सं०-04 अनारक्षित, विकास खंड – जगदीशपुर में सदस्य पद हेतु मुबारकपुर वार्ड सं०-11 अन्य पिछड़ा वर्ग एवं भीखनपुर वार्ड सं0-11 अनारक्षित तथा प्रधान पद हेतु पूरे सोहरत सिंह में अनुसूचित जाति महिला, विकास खंड -भेंटुआ में सदस्य पद हेतु बन्दोइया वार्ड सं०-02 अन्य पिछड़ा वर्ग, विकास खंड-अमेठी में सदस्य पद हेतु सरैया दुबान वार्ड सं०-10 एवं रामदयपुर वार्ड सं०-10 अन्य पिछड़ा वर्ग, चतुर्भुजपुर वार्ड सं०-05 एवं रामगढ़ वार्ड सं०-05 अनारक्षित तथा लोनियापुर वार्ड सं०-05 अनुसूचित जाति महिला, विकास खंड-बाजार शुकुल के इक्काताजपुर में प्रधान पद हेतु महिला श्रेणी, विकास खंड-भादर के मोचवा वार्ड सं०-07 अनुसूचित जाति, विकास खंड – गौरीगंज के सराय हृदयशाह वार्ड सं०-07 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, विकास खंड-सिंहपुर के ग्राम पंचायत पेंण्डारा वार्ड सं०-०1 एवं 15 अनुसूचित जाति तथा कुकहा रामपुर वार्ड सं०-08 अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, विकास खंड -बहादुरपुर के ग्राम पंचायत निगोहा वार्ड सं०-13 अनारक्षित श्रेणी के सदस्य पद रिक्त है।
नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 22 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से 4 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 23 अगस्त को 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक। उम्मीदवारी वापसी 24 को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक आवंटन 24 को अपरान्ह 3 बजे से कार्य की समाप्ति तक।
मतदान 6 सितम्बर को प्रातः 7 से अपरान्ह 5 बजे तक तथा मतगणना 8 सितंबर को प्रातः 8 बजे से कार्य की समाप्ति तक की जायेगी।