भाजपा प्रत्याशी रिंकू मणि के समर्थन में:ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास की गंगा बहेंगी:डा.संजय निषाद धनघटा(संत कबीर नगर):हैसर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशी रिंकू मणि के समर्थन में हैसर बाजार में निषाद समाज के लोगों की बैठक में सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ भाजपा के पक्ष में समर्थन मांगा गया।
प्रदेश के कैबिनेट मत्स्य मंत्री और निषादपार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के साथ-साथ निषादों के विकास करने का काम किया है।निषाद समाज को विकास करने का मौका मिला है। शिक्षा, दवाई रोटी ,कपड़ा की व्यवस्था देकर गरीबों को आगे बढ़ाने का काम किया है ।हमारा भी दायित्व बनता है कि हम भाजपा के प्रत्याशी रिंकू मणि को विजई बनाकर सरकार के हाथ को मजबूत करने का काम करें।ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर विकास की गंगा बहेंगी।
सांसद प्रवीण निषाद, विधायक गणेश चौहान ,जिला उपाध्यक्ष गणेश पांडेय, अमर राय, साधु यादव, नीलमणि, कोमल पार्वती आदि ने पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की है।