जनता के हर सुख दुःख में शामिल होकर पार्टी हित में करूंगी कार्य:मनीषा ने मतदाताओं के प्रति जताया आभार
धनघटा(संत कबीरनगर):नगरीय निर्वाचन में धनघटा हैसर नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी मनीषा राकेश ने सोमवार को कहा कि मतदाताओं ने सहयोग किया चुनाव जीत हार एक दूसरे के पहलू है।नगरवासियों के स्नेह आशीर्वाद की ऋणी हूं यह कर्ज समय आने पर उतारेंगे ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता ने साथ दिया वह भी जिन्होंने नहीं दिया वह भी हमारे अपने ही हैं। जनता के निर्णय को वह शिरोधार्य करते हुए उनके सुख-दुःख में साथ रहने का वादा करते हुए कहा कि चुनाव आते जाते है।मतदाताओं पार्टीजनों समर्थको के प्रति आभार व्यक्त किया।