पीएचसी रोसया बाजार में अव्यवस्थाओं का बोलबाला:
फार्मसिस्ट का चालक मरीजो का करता उपचारप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोसया बाजार – फोटो फाइल
धनघटा(संत कबीरनगर):तहसील क्षेत्र के रोसया बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला होने से मरीजों उनके तीमारदारों को को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।आरोप है कि चिकित्सक और फार्मसिस्ट समय पर उपलब्ध नही रहते यहां तक कि फार्मासिस्ट की गाडी का चालक उपचार करता है।मरीजों की जान खतरे में पड़ने की संभावना बढ़ गई है।इस तरह का मामला इंटरनेट पर बुधबार को रहा।
तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के पेट में असहाय दर्द होने के कारण रोसया पीएचसी पर पहुंचा जहां फार्मासिस्ट के गाड़ी चालक मरीज का उपचार करने लगा। यह देखकर वहां मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्डिंग बना ली।जो इंटनरेट पर वायरल होते हुए विभाग में खलबली मच गई।इंटरनेट पर वायरल फोटो की ‘लाइफ दस्तक’ पुष्टि नही करता।
मुख्यचिकित्साधिकारी डा.अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि फार्मसिस्ट के चालक द्वारा अगर इंजेक्शन लगाकर उपचार किया जा रहा है तो यह गलत है जांच की जाएगी जांच में मामला सही पाया गया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।