किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रयासरत भाजपा:गोपेश्वर त्रिपाठीधनघटा (संत कबीरनगर): तहसील क्षेत्र के हकीमपुर में रविवार को किसानों के आहूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा संबोधित मन की बात को सुनने के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष गोपेश्वर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा किसानों, नौजवानों, बुनकरों, व्यापारियों की पार्टी है। किसानों के आय को दोगुना करने के लिए हर स्तर से प्रयास कर रही है।उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों के थाली तक अन्न पहुंचाने के साथ-साथ उन्हें किसान सम्माननिधि योजना के तहत धन देकर खाद बीज की व्यवस्था करवाने का काम कर रही है।विधायक गणेश चौहान ने योजनाओं के बारे में अवगत कराया।किसानों के हित में तरह-तरह की योजना बनाकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम भाजपा सरकार कर रही है जिसका लाभ किसानों को मिल भी रहा है।
किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा जब भी देश व प्रदेश में अपना सरकार बनाई है किसानों के हित में योजना बनाकर उन्हे आगे बढ़ाने का काम किया है। इस मौके पर पीएन सिंह, राणा सिंह, विजय चौधरी ,रामानंद उर्फ नन्हे जी ,हरिशंकर सिंह ,राहुल सिंह, राजाराम यादव ,अवधेश कुमार,विनोद ,नागेंद्र ,अजय ,रविशंकर आदि मौजूद रहे।