पंचर हुई साइकिल,डबल इंजन में एक और इंजन जोड़कर ट्रिपल इंजन करना चारों ओर खिलेगा कमल का फूल:केशव प्रसाद मौर्यइटावा/औरैया: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और बसपा पर प्रहार करते हुए कहा कि यूपी में साइकिल बिलकुल पंचर हो चुकी है और इस निकाय चुनाव में एक बार फिर से सिर्फ कमल का फूल ही खिलेगा।डबल इंजन की सरकार से हर वर्ग को लाभ मिला है।विपक्षियों को मुंह की खानी पड़ी।डबल इंजन में एक और इंजन जोड़कर ट्रिपल इंजन करना है प्रदेश की जनता अब भाजपा के साथ है।
औरैया जनपद के कस्बा बाबरपुर अजीतमल में त्रिवेदी गेस्ट हाउस और जनपद इटावा में उत्सव गार्डन में पार्टी के निकायों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 में बुआ भतीजे ने मिलकर चुनाव लड़े थे उसके बाद भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। इस बार भी निकाय चुनाव में भी भाजपा की विजय पताका फहराएगी।फूल की तरह इटावा/औरैया जनपद खिलेगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कभी इटावा अपराध और गुंडागर्दी की मंडी हुआ करती थी। एक परिवार की इच्छा के विरुद्ध कोई मतदान नहीं कर सकता था लेकिन अब ऐसी बात नहीं है। केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार में अब जनता को वोट डालने से कोई नहीं रोक सकता है ।
उन्होंने कहा कि विपक्षी तभी जीत पाते हैं जब वे बूथों पर कब्जा कर लेते हैं, लेकिन अब भाजपा की सरकार में कोई भी किसी बूथ पर कब्जा नहीं कर पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से लगातार तेजी से विकास के कार्य हो रहे हैं इसलिए सभी जिलों में ट्रिपल इंजन सरकार की ही जरूरत है ताकि शहरों में भी तेजी से विकास हो सके। निकाय चुनाव में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन ही जाएगी, जनता ने भी इसके लिए पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि 11 मई को विकास और सुशासन के नाम पर कमल का फूल अवश्य खिलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर ही कार्य करती है पार्टी ने किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया। ये निकाय चुनाव भी पूरी तरह स्वतंत्र और निष्पक्ष होंगे।
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि कभी कभी एक ही पद के लिए कई लोग टिकट मांगते हैं लेकिन किसी एक को ही टिकट मिल पाता है लेकिन हमारा कार्यकर्ता टिकट न मिलने के बाद भी कमल का फूल खिलाने के लिए जुट जाता हैं उन्होंने कहा कि जिला संगठन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो लोग टिकट मांग रहे थे और टिकट ना मिलने पर भी पार्टी के लिए लगातार काम कर रहे है ऐसे लोगों का उज्जवल भविष्य बनाने की जिम्मेदारी भी पार्टी की ही है।इसके विपरीत जो भी चुनाव में गड़बड़ी करेंगे उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।पार्टी निकाय चुनाव में पूर्ण जीत हासिल करेगी।