नेपाल से बिधूना बस की डिग्गी में छिपाकर लाई जा रही नौ करोड़ की चरस बरामद ,तीन तस्कर ,नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तारऔरैया। बिधूना कोतवाली पुलिस ने नेपाल से लाई जा रही 23 किलो चरस एक प्राइवेट बस की डिग्गी में ले जाई जा रही बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नेपाली करेंसी भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने आगरा,कानपुर समेत कई शहरों में चरस की बेचने की बात स्वीकार करते हुए तमाम तथ्य बताए।सभी को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया वहां से कारागार भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की कीमत नौ करोड़ बीस लाख रूपए बताई गई है।
जानकारी में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निगरानी बनी हुई है। गैर प्रांतों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। तस्करों द्वारा आसपास के जिले में चरस की तस्करी किए जाने की जानकारी मिली रही थी। इस पर कुछ नंबरों को सर्विलांस पर लगाया गया था। मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग नेपाल के रास्ते से आगरा एक्सप्रेस से प्राइवेट बस चरस लेकर जा रहे हैं।
पुलिस सक्रिय हो गई और सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस करने लगी। ट्रेस की जा रही लोकेशन के आधार पर बिधूना कोतवाली पुलिस ने भटौरा के पास चेकिंग करने के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान बस की पिछली डिग्गी में चरस के बंडल रखे मिले जो एक-एक किलो के 23 चरस के बंडल बरामद हुए।
पुलिस ने मुख्य आरोपी फिरोजाबाद के थाना मठसेना क्षेत्र के गांव डोकेली निवासी दामोदर प्रसाद, नेपाल प्रदेश के जिला नुवाकोट के थाना ककनी के ककनी गाऊ पालिका निवासी बस चालक कांछा मान तामाड एवं नेपाल के जिला केकरे थाना सिदपाल के रोहनी निवासी सुजन डकाल को गिरफ्तार किया।जिनके पास से आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मोबाइल फोन नगदी भारतीय करेंसी और आठ हजार नेपाली करेंसी बरामद हुई है।
क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी ललित कुमार,उपनिरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार,उपनिरीक्षक अभय प्रताप, उपनिरीक्षक प्रशान्त आदि पुलिस टीम ने बरामदगी कर बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम को 25 हजार रूपए नगदी से पुरूष्कृत किया।
तस्करों को न्यायालय में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया वहां से कारागार भेजा गया।
डग्गामार लग्जरी बसों से तस्करी कारोबार अवैध डग्गामार लग्जरी बसों का संचालन बिधूना, अछल्दा, फफूंद,दिवियापुर आदि कस्बो के प्रमुख स्थानों से दिल्ली,आगरा,जयपुर का संचालन हों रहा है जिनके बाहरी प्रान्तों से तार जुड़े हुए है जिनसे अवैध मादक पदार्थों समेत तमाम तस्करी का कारोबार पनप रहा है?