नगर निकाय निर्वाचन नामांकन:भाजपा प्रत्याशी हरिहरपुर से रविंद्र कुमार और हैसर -धनघटा से रिंकू मणि ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर दाखिलधनघटा(संत कबीर नगर):नगर निकाय नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को नगर पंचायत हरिहरपुर ,हैसर बाजार- धनघटा से भाजपा प्रत्याशियों ने समर्थको के साथ नामांकन दाखिल करते हुए क्षेत्र में विकास करने का वादा किया।
हैसर -धनघटा नगर पंचायत से रिंकू मणि पत्नी नीलमणि और हरिहरपुर नगर पंचायत से रविंद्र कुमार उर्फ पप्पू शाही ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन अधिकारी के समक्ष दाखिल किया ।हरिहरपुर नगर पंचायत से अध्ययन पद से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुमार उर्फ पप्पू शाही समर्थकों समेत नामांकन के बाद पार्टीजनों के बीच कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।अगर मौका मिला तो हैसर धनघटा में रिंकू मणि विकास की गंगा बहाएंगी।इसी तरह रविंद्र कुमार उर्फ पप्पू शाही ने कहा कि क्षेत्र का विकास काफी दिनों से नगर पंचायत का चुनाव लड़ कर अपने समर्थक को जीता कर करने का काम किया हूं अब मुझे खुद मौका मिला है अगर जनता ने सहयोग किया तो क्षेत्र का समुचित विकास होगा।इस दौरान जगदंबा लाल श्रीवास्तव ,नरेंद्र पांडेय,अमित श्रीवास्तव, गणेश पांडेय, कपिल देव कनौजिया ,राजू पाल ,महेश भारती, जितेंद्र कनौजिया, संजय गुप्ता, रामवृक्ष यादव प्रमुख आदि मौजूद रहे।