यूपी बोर्ड शत प्रतिशत रहा परिणाम:मेंहनत ही उच्च शिखर पर लाती,मेधावियों को मेडल देकर किया सम्मानित
धनघटा (संत कबीर नगर):माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से घोषित हाई स्कूल और इंटमीडिएट के परिणाम तहसील क्षेत्र के रानीपुर स्थित शिव शंकर बालिका इंटर कॉलेज एवं धनघटा स्थित श्री शिव व्रत इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं ने परीक्षा फल शत प्रतिशत प्राप्त कर मान बढ़ाया। सर्वाधिक अंक पाने वाले मेधावियों को बुधवार को मेडल देकर सम्मानित किया गया।शिव शंकर बालिका इंटर कॉलेज के इंटर मेधावी प्रतिभा यादव ने 406 ,अर्चना 396, मुस्कान 375 ,खुशी 371 ,सोनम 370, अंशिका 364, हाईस्कूल में काजल 484 ,सुमन 472 ,शिवानी 470 ,प्रवीण 466, अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया।
शिवव्रत इंटर कॉलेज के हाईस्कूल मेधावी शिवम 90.66%, अखिलेश 87.5% ,श्वेता 87% अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम किया।रोशन इंटर कॉलेज के रामेश्वर प्रसाद मौर्य इंटर कॉलेज के हरिराम 90.2%, इंटरमीडिएट की परीक्षा अंक प्राप्त कॉलेज का नाम रोशन करने का काम किया, हाई स्कूल की परीक्षा में रामेश्वर प्रसाद मौर्य इंटर कॉलेज के किशन 93.67 ,साक्षी 91.67,/प्राप्त कर अंक प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन करने का काम किया ।शिव शंकर बालिका इंटर कॉलेज के छात्राओं को कालेज प्रधानाचार्य रीता यादव ने मिष्ठान खिलाकर और मेडल देकर सम्मानित किया।सम्मान के दौरान संकटा प्रसाद चतुर्वेदी ,ज्योति यादव ,अरुण कुमार ,प्रदीप यादव, सूरज कुमार ,मैनुद्दीन,मनीष ,राजकुमार ,रिंकी आदि स्टाफ मौजूद रहा।