भुलाया नहीं जा सकेगा जाबांज सिपाही का बलिदान औरैया :(प्रधुम्न पोरवाल):आतंकी हमले में 20 मई 2005 को बलिदान हुए अछल्दा ब्लाक के गांव पैतुआ निवासी भूतपूर्व सैनिक प्रदीप यादव की स्मृति में बने पार्क में उनकी 18 वीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसमें शामिल आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक आरएन सिंह व कमांडेंट अमित कटिहार 32 वाहिनी कानपुर ने पुष्प अर्पित किए।राष्ट्रगान के साथ मौन धारण कर बलिदानी को याद किया।
बलिदानी प्रदीप भारत तिब्बत सीमा सुरक्षा बल में तैनात था।डियूटी दौरान तृतीय वाहिनी टीलीघटा जिला शिव सागर असोम में 20मई 2005 को आतंकवादी संगठन ने घात लगाकर हमला बोल दिया था।जिसमें वह बलिदान हो गए थे।
आइटीबीपी के उपमहानिरीक्षक ने बलिदानी के पिता रोशन लाल व मां को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।
पिता ने शहीद पार्क का सौंदर्यीकरण,पानी निकास, खेलकूद का मैदान पार्क में लाइट लगवाने आदि के कार्य की मांग रखी।उपमहानिरीक्षक ने कहा कि विभागीय अधिकारियों से मिलकर कार्य पूर्ण कराया जाएगा।
ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना ने बलिदानी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए।इस मौके पर इंस्पेक्टर आईटीवीपी जगपाल सिंह यादव,संजीव यादव ,प्रताप सिंह, राम किशन, मनोज कुमार आदि ग्रामीणों ने पुष्प अर्पित किए।