

औरैया,संवाददाता:आजादी की 79 वीं वर्षगाँठ पर नगर पंचायत अछल्दा की तरफ से तिरंगा यात्रा निकाली गई।इससे पहले नगर पंचायत कार्यालय भवन पर अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू ने सभासदों और स्टाफ के साथ ध्वजारोहण कर बलिदानियों को नमन करते हुए नहर बाजार स्थित आंबेडकर पार्क में संविधान रचयिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।तिरंगा प्रभात फेरी नगर पंचायत परिसर से नहर बाजार तिराहा,लोहा मंडी,सराय बाजार,हरींगज ,फफुंद मार्ग,ब्लाक चौराहा,कलक्टरगंज, स्टेशन बाजार से होती गुजरी जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए।आजादी की वीर गाथा देशभक्ति के गीत भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। कई जगह पुष्प वर्षा हुई।







नप.सभागार में आहूत गोष्ठी में अध्यक्ष और समेत सभासदों
वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य,श्रीकृष्ण सत्यार्थी आदि ने वीर सपूतों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्रहित में कार्य करने का आह्वान कियातिरंगे का सम्मान कर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वतंत्रता दिवस के प्रति उत्साह बढ़ाना रहा।इस दौरान सभासदों में ऋषभ दिवाकर ,वीरपाल,शिवा पोरवाल ,राजेश कुमार ,राधा कृष्ण,नूरजहां,संदीप सोनी, रुक्मणि देवी,फिरोज खान,ओम कुमार पांडेय,बब्लू दुबे,अमित यादव, पंकज श्रीवास्तव,राहुल यादव,गौरव यादव आदि पंचायत कर्मी नगरवासी शामिल हुए।

विकास खंड कार्यालय अछल्दा भवन पर ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने ध्वजारोहण करते हुए बलिदानियों को याद किया।

रेलवे स्टेशन अछल्दा पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार त्यागी ने ध्वजारोहण करते हुए वीर सपूतों को याद किया।स्टेशन मास्टर अमित कुमार आदि स्टाफ मौजूद रहा।

