

औरैया,संवाददाता (प्रधुम्न पोरवाल):कस्बा के बिधूना रामलीला मैदान और वनखंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भाजपा नेताओं ने अपनी ताकत का अहसास दिलाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर होली मिलन समारोह में फूल अबीर गुलाल की जमकर होली खेली गई।
कस्बा के रामलीला मैदान मे आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य गीता शाक्य ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र की जनता के लिये सदैव काम किया समस्याओं के निदान हेतु जनसुनवाई कैंप लगाया गया। शीघ्र ही रामलीला मैदान मे एक कैंप का आयोजन कराया जायेगा जिसमें किसानों व महिलाओं की समस्याओं व उनके आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराये जाने का प्रयास किया जायेगा।उन्होंने भाजपा सरकार की जनहित कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया।
समारोह को सदर विधायक गुड़िया कठेरिया,पूर्व मंत्री सतीश पाल,जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदर्श ठाकुर,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,अरूणा सक्सेना,ज्योतसना गुप्ता,निर्मला चौहान,चेयरमैन आदर्श मिश्रा,श्रषि गौर,सरनाम शाक्य,प्रदीप शाक्य, घनश्याम सिंह सेंगर आदि।

वनखंडेश्वर महादेव मंदिर परिसर के समारोह में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि होली का पर्व आपसी सद्भावना एकता का प्रतीक है।उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।आर्केष्टा के माध्यम से जो राम को लाये है हम उनको लायेंगे यूपी में फिर से हम भगवा लहरायेंगे के अलावा देश भक्ति गीतों से पंडाल गुंजायमान रहा जबरदस्त भीड़ रही।

समारोह को सदर विधायक गुड़िया कठेरिया,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकांत पाठक,पूर्व ब्लाक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर राघव मिश्रा,डीसीडीएफ सभापति अभय सेंगर,अनिल शुक्ला,अनिल गुप्ता,रिया शाक्य, पूर्व चेयरमैन अमित कुमार बाथम,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,नीरज गौतम ,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर,अवनीश ठाकुर प्रधान के अलावा बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने जमकर गुलाल व फूलो से होली खेली।दोनो कार्यक्रमों में जिला स्तरीय नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओ ने समर्थकों के साथ उपस्थिति दर्ज कराई।जिला पंचायत अध्यक्ष ने आभार जताया।पुलिस और पीएसी फोर्स बड़ी संख्या में मौजूद रहा।