
●गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की थी
औरैया,संवाददाता: छह वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने गश्त के दौरान तीसरे दिन शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल कराने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे इटावा जेल भेज दिया गया।
थाना अछल्दा क्षेत्र के एक गांव निवासी छह वर्षीय मासूम घर के बाहर चार मार्च को खेल रही थी। इस दौरान परिवार का ही 19 वर्षीय युवक उसे खेत में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद छोड़कर भाग गया था। घटना को लेकर आरोपित की ओर से धमकी भी दी गई थी।दूसरी ओर घर पहुंचने पर मासूम ने परिजन को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने घटना की जांच की।
इसके बाद तीन टीमों को आरोपित को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। दो दिन तक आरोपित पुलिस को चकमा देता रहा।सौरभ को पुलिस ने गश्त के दौरान गांव कमारा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने दुष्कर्म की घटना को कबूल लिया।
आरोपित ने बताया कि वह हर चार घंटे में लोकेशन बदल देता था। इस दौरान वह इटावा के भरथना व दिबियापुर के बीच स्थित गांवों में रिश्तेदारी व दोस्तों के यहां रुका था। पुलिस ने बाद में उसे कोर्ट में पेश किया। पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद वहां से इटावा जेल भेज दिया गया है।