
औरैया,संवाददाता:विकास खण्ड अछल्दा के सभागार मे ब्लाक स्तरीय खरीफ गोष्ठी में किसानो को बताया गया कि मृदा की संरचना अधिक डी.ए.पी डालने के कारण खराब होने से मिट्टी में कार्बन की कमी होती जा रही है इसलिए आप सभी लोग एन.पी.के.का प्रयोग कर उर्वरता को बचाए।किसानों को बीजो का वितरण किया गया।
सभागार में खरीफ गोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके ब्लॉक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना ने करते हुए किसानो की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही कहा योजनाओं का लाभ उठाएं उन्होंने इस दौरान रागी,कोदो, सांबा,बाजरा आदि के बीज वितरित किए।
कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा. आई.पी.सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में हमारी मृदा की संरचना अधिक डी.ए.पी डालने के कारण खराब हो रही है मिट्टी में कार्बन की कमी होती जा रही है कृषक बंधु एन.पी.के.खाद का प्रयोग कर उर्वरता को बचाए।
वैज्ञानिक डा.रश्मि यादव ने किचिन गार्डन पर विशेष जोर दिया।संचालन तकनीकी सहायक ए.के.सिंह और कार्यक्रम विषय वस्तु विशेषज्ञ भोला सिंह ने जानकारी दी
इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा राजकुमार तिवारी,बीज भंडार इंचार्ज आनन्द कुमार, अजय पाल सिंह सेंगर,प्रधान लालमन सिंह आदि मौजूद रहे।