न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन:उड़कर आया सारस ओएचई में फंसा चल रहा उपचार
औरैया,संवाददाता:डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर खड़ी मॉलगाडी के ऊपर उड़ रहा पक्षी सारस ओएचई में फंस गया।तेज आवाज के साथ फाल्ट होने पर लोकोपायलट ने स्टेशन मास्टर को अवगत कराया।स्टेशन मास्टर ने रेलवे कर्मचारियों को भेजकर ओएचई लाइन बंद कर उतारते हुए उपचार कर वन विभाग को मिली सूचना पर पहुंची टीम को सौप दिया।वन विभाग दारोगा बृज भूषण ने बताया कि घायल सारस स्वस्थ्य है उपचार चल रहा है।