माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड:प्रवेश पत्र देने के नाम पर सुविधा शुल्क खेल शुरूधनघटा(संत कबीर नगर) संवाददाता:माध्यमिक शिक्षा परिषद की 22 फरवरी सेशुरू होने जा रही परीक्षा के कालेजों में प्रवेश पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है।जिसमें प्रवेश पत्र के नाम पर सुविधा शुल्क ली जा रही।
तहसील क्षेत्र के कस्बा स्थित एक कालेज में प्रवेश पत्र देने के नाम पर धन उगाही का खेल शुरू होने से अभ्यर्थी परेशान है ।अभिभावकों का कहना है कि सरकार नकल पर भले अंकुश लगावे लेकिन शिक्षा माफिया धनउगाही करने में पीछे नहीं रहेंगे।नाम न छापने के शर्त पर छात्र छात्राओं ने बताया कि रुपए 300 से लेकर 500 तक की सुविधा शुल्क की वसूली की जा रही शुल्क न देने पर प्रवेश पत्र रोक दिया जा रहा है। एक अभिभावक कालेज में पहुंचकर शुक्रवार को गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसका प्रवेश पत्र देने में शिक्षा माफिया असमर्थता जताए।उनका कहना था कि पैसा ऊपर तक पहुंचा कर नकल करवाने की व्यवस्था की जाती है। सरकार नकल पर रोक लगाने के लिए भले ही प्रयास कर रही है लेकिन शिक्षा माफिया को डाल-डाल तो मैं पात पात की व्यवस्था कर धन उगाही करने में पीछे नहीं रहे हैं। क्षेत्र के अभिभावकों का कहना है कि अगर नकल पर रोक लग जाए तो दूध और पानी का पता लग जाएगा और धन उगाही का खेल भी बंद हो जाएगा ।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश पत्र देने के नाम पर धन उगाही की जा रही है इसकी जानकारी नहीं है पता कर शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।