गेल पाता प्लांट मॉक ड्रिल :गैस रिसाव और अग्निकांड दुर्घटना से बचाव का रिहर्सल
औरैया : गेल गांव दिबियापुर परिसर में ऑफ साइड इमरजेंसी प्लान रिहर्सल कार्यक्रम में गैस रिसाव और अग्निकांड जैसी किसी आपदा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का प्रदर्शन कर जानकारी दी गई।
इस दौरान ए.डी.एफ कानपुर नवदीप कुमार श्रीवास्तव और एनडीआरएफ कमाण्डेन्ट औरैया ने गैस रिसाव व अग्निकांड जैसी किसी भी घटनाओं से निपटने के संबन्ध में जानकारी दी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर ऐसी किसी भी तरह की दुर्घटना होने सक्रियता से निपटने के लिये मॉक ड्रिल के माध्यम से जानकारी देकर प्रदर्शन करते हुए,विभिन्न प्रकार के जोखिम एवं ऑफ साइट इमरजेंसी प्लान के बारे में जानकारी दी।मॉक ड्रिल के पश्चात।
जिलाधिकारी नेहा प्रकाश और पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने गेल पाता प्लांट में अग्निसुरक्षा के संबंधी प्रबंधों की समीक्षा करते हुए कमियों को दूर करने के निर्देश दिये।इस दौरान अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह ,सीओ अजीतमल , मुख्य अग्निशमन अधिकारी आदि।