कालेज टॉपररोका सम्मान समारोह: ईमानदारी लगन मेंहनतशील ऊंचाइयों के शिखर पर पहुचंते-अविनाशघनघटा(संत कबीरनगर):धनघटा तहसील के संठी स्थित मुन्नीलाल रामबेलास इंटर कॉलेज प्रांगण में सोमवार को प्रयागराज बोर्ड परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया।
मेधावी सम्मान समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित बालाजी एकेडमी गोरखपुर के पूर्वांचल हेड अविनाश श्रीवास्तव ने करते हुए संबोधित कहा कि अपने से वादा परिश्रम ज्यादा और मजबूत इरादा हो तो किसी भी कठिनाई से हम पार पा सकते हैं तभी ऊंचाइयों के शिखर पर पहुचंते है।प्रधानाचार्य नागेंद्र पाल ने कहा कि विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।अपने आदर संस्कार को बढ़ाना चाहिए। प्रबंधक गिरधारी लाल ने संचालन
किया।सम्मान समारोह में इंटर की कालेज टॉपर प्रतिमा प्रजापति कक्षा 12 और हाई स्कूल में टॉपर कन्हैयालाल को पुरष्कृत किया गया।70 मेधावियों को मेडल,शिल्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गय।
कालेज स्टाफ में राजेश यादव,घनानंद मिश्रा,सर्वेश प्रजापति,लोकेश शुक्ला,अन्नपूर्णा पांडे,मुन्नी पांडे,नेहा शुक्ला,रूबी,कृष्ण कुमार, अवधेश राय,गणेश गुप्ता,देवेंद्र शुक्ला,अमित,अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे।