सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से दहशत में तटवासी:24 घंटे में 70 सेंटीमीटर दर्ज हुई बढ़त *1.850 मीटर खतरे के निशान से नीचे बह रही सरयू नदी
धनघटा(संत कबीरनगर):सरयू नदी का जलस्तर तेजी से पहाड़ों पर बारिश होने के कारण बढ़ने से तटवासियों में दहशत व्याप्त है। लोगो का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ता रहा तो हम लोगों के सामने समस्या हो जाएंगी, लगभग एक दर्जन करीब गांव चपेट में आ सकते है।बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन से सजग है।
तहसील क्षेत्र में बाहर ही सरयू नदी का जलस्तर सोमवार को बिड़हर घाट पर 76.950 मीटर रिकॉर्ड किया गया था जबकि यह जलस्तर मंगलवार को बढ़कर 77.650 मीटर पर पहुंच गया ।24 घंटे के अंतराल पर सरयू नदी लगभग 70 सेंटीमीटर की बढ़त बनाई है। नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर 850 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है।लगातार बढ़ रहे नदी के जल स्तर से वंधे के अंदर बसे गांव आगापुर गुलरिहा, नेतवापुर, खाली पुरवा, गायघाट ,गुणवतिया, ढोल बजा, कंचनपुर ,भौवापार आदि गांव के लोग चिंतित नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अगर इसी तरह से बढ़ता रहा तो हम लोगों के सामने समस्या खड़ी हो जाएगी और फिर हर वर्ष की तरह गांव छोड़ना मजबूरी होगी। सहायक अभियंता बाढ़ खंड 2 सतीश चंद्र ने बताया कि अभी नदी का जलस्तर बहुत नीचे है। अभी बाढ़ से कोई समस्या नहीं है नदी का जलस्तर बढ़ना बारिश होने के कारण स्वाभाविक है। वैसे विभाग पूरी तरह से बाढ़ को लेकर सक्रिय है।