घनघटा हैसर नगर पंचायत: निर्दलीय प्रत्याशी दुसाध के जनसंपर्क अभियान ने पकड़ी गति,चौमुखी विकास का वादाधनघटा,(संत कबीर नगर): घनघटा हैसर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी ज्ञानमती दुसाध का जनसंपर्क अभियान गति पकड़े हुए है।
ज्ञानमती दुसाध पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष है।नगरीय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में होने से समीकरण बदल सकते है।नगर के सभी वार्डो में पहुंचकर लोगों से समर्थन मांगते हुए चौमुखी विकास हेतु सहयोग की अपील की है।प्रत्याशी ने कहा कि अगर आप सभी का आशीर्वाद मिला तोक्षेत्र का विकास कर आदर्श नगर पंचायत बनाने का काम किया जाएगा। पति मोती लाल दुसाध ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वोट का बदला कर्ज के रूप में क्षेत्र का विकास कर उतारने का काम करूंगा।उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह निर्भीक होकर मतदान करें किसी के बहकावे में ना आवे। इस मौके पर टी एन मिश्रा,रमेश दुसाध,प्रमोद यादव,लाल जी,श्यामू तिवारी,रामदास,आदि समर्थक मौजूद रहे।