कुआंनो नदी में नाव डूबने से बाबा समेत मासूमों नातियों की मौत
●भैस नदी में चली जाने पर हुआ हादसा
संत कबीर नगर,(संवाददाता):धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौरा के नकहा टोला मे रविवार को कुआँनो नदी मे डुबने से वृद्ध समेत दो मासूमों की मौत उस समय हुई जब नदी के दूसरे छोर पर गई भैस को वापस लाने के लिए छोटी नाव से उस पार जा रहे थे। पुलिस ने गोताखोरों के अथक प्रयासों से शवों को बाहर निकालते ही परिजनों में चित्कार मची।
थाना क्षेत्र के ग्राम मझौरा के नकहा टोला निवासी गोपाल पुत्र बरखु(65),आर्यन पुत्र शैलेन्द्र (8),शिवम पुत्र सुनिल(10) कुआँनो नदी के तट पर भैस चरा रहे थे। गर्मी से परेशान भैस नदी में चली गई और दूसरी छोर की तरफ पहुंच जाने पर भैस को हाकने के लिए तीनो पास में पडी हुई एक मछली मारने वाली छोटी नाव में बैठ कर नदी के उस पार जाने लगे नाव बीच मझधार में नाव डूब गई। कुछ लोगो ने डूबते देख शोर मचाना शुरू किया।
आस-पास के सैकडो लोग नदी के तट पर गये।सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने गोताखोरो के प्रयासों से शवों को नदी के बाहर निकालवाए।पुलिस ने पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टमके लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में मातम छा गया।तीनो परिवारीजनों में चित्कार मची।