बारात के वाहन से साइड लेने पर बाइक सवार की मारपीट, मुकदमा दर्ज
धनघटा,(संत कबीर नगर):थाना क्षेत्र सोनाड़ी हैसर चौराहा पर वाइक चालक किसी काम से गए थे।चौराहा पर जाम लगा होने से बारातियों से भरी गाड़ी से साइड ले लिए जो उनको भारी पड़ गया। बारातियों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।आसपास के लोगो ने किसी तरह बीच बचाव किया।पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण करवाते हुए छानबीन शुरू कर दी।
सोनाड़ी निवासी संतोष अग्रहरि पुत्र पारस अग्रहरि का आरोप है हैसर चौराहे पर बुधवार रात 9 बजे वाइक से जा रहे थे।चौराहे पर जाम लगा था।बारात की गाड़ी को ओवरटेक करने कर लिए तो बाराती राकेश यादव व राजेश यादव निवासी कंचनपुर उन्हें गाली देने लगे। विरोध पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिए।
सीएचसी में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिलाअस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जान माल की धमकी देने मारने पीटने गाली देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही।