पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में कच्ची शराब बरामद
संत कबीरनगर,संवाददाता:धनघटा थाना क्षेत्र के घोरांग में आवकारी और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में लहन नष्ट कर,कच्ची शराब बरामद की।लेकिन कारोबारी पकड़ से दूर रहे।
क्षेत्र के घोरांग में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी में 200 किलो लहन नष्ट करने के साथ-साथ चार लीटर कच्ची शराब बरामद की।
जिलाधिकारी ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सयुंक्त टीम में आबकारी निरीक्षक राज किशोर पटेल ,मुमताज अहमद, रतनलाल, संजय चौरसिया, लोहरैया पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र शर्मा,ओमवीर यादव, संदीप यादव टीम मौजूद रहे।