धनघटा -सिकरीगंज मार्ग पर अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर: ई-रिक्शा चालक की मौत
संत कबीर नगर(संवाददाता):धनघटा थाना क्षेत्र के मार्ग धनघटा- सिकरीगंज पर भगता तुलसीपुर के पास अनियंत्रित कार की ई- रिक्शा में आमने-सामने की भिड़ंत में रिक्शा चालक गंभीर रूप से बेसुध होने परआस पास के ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर पहुंचाया जहां चिकित्सक टीम ने मृत्यु घोषित कर दिया।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेजा गया।
जिला गोरखपुर के थाना सिकरीगंज के उल्था बुजुर्ग निवासी 52 वर्षीय विजय शंकर त्रिपाठी पुत्र घनश्याम त्रिपाठी ई- रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे।सोमवार दोपहर 1 बजे ई- रिक्शा पर सामान लाद कर सिकरीगंज की तरफ से धनघटा आ रहे थे।इसी बीच भगत तुलसीपुर के पास राय ढाबा के करीब पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार सामने से टक्कर मारते ही रोड़ से नीचे खेत में जाकर पलट गई। कार की टक्कर से रिक्शा चालक विजय शंकर गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध होने पर सीएचसी हैसर पहुंचाया जहां चिकित्सक टीम ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी भेजा गया।तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।