धनघटा विधायक ने डिप्टी सीएम से की मुलाकात:हड्डी रोग व फिजिशियन चिकित्सक की तैनाती व महिला अस्पताल की मांग
धनघटा (संत कबीर नगर )संवाददाता:तहसील क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलवाने की मांग पर विधायक ने डिप्टी सीएम से मुलाकात करते हुए सुविधाएं दिलवाने की मांग हुई।
विधायक गणेश चंद्र चौहान ने मंगलवार को डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मुलाकात करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर बाजार पर फिजिशियन डॉक्टर तथा एक हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती के साथ ही हैंसर में महिला अस्पताल बना दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि प्रसूताओं को प्रसव के समय अस्पताल न होने के कारण उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है ।महिला अस्पताल बन जाने के बाद उनको काफी सुविधा मिलेगी ।