धनघटा बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न:अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव,महामंत्री केशव पाठक निर्वाचित
धनघटा (संत कबीर नगर)संवादददाता:धनघटा बार एसोसिएशन का शांतिपूर्ण तरीके से चुनावअधिकारी के देखरेख में संपन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव हुआ जिसमें अध्यक्ष पद पर अरविंद श्रीवास्तव 13 मतों और महामंत्री केशव पाठक 2 मतों से विजयी हुए।शेष पदाधिकारी निर्विरोध चुना गया।
बार एसोसिएशन चुनाव अधिकारी लाल शरण सिंह,उप चुनाव अधिकारी राधेश्याम मौर्य की देखरेख में संपन्न हुआ। 80 मतदाता थे जिसमें 74मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद हेतु अरविंद श्रीवास्तव को 37 मत व शांता श्रीवास्तव को सात ,विशंभर नाथ को 24 और हनुमान चौधरी को छह मत मिले।अरविंद श्रीवास्तव ने विशंभर नाथ को 13 मतों से पराजित कर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। महामंत्री पद पर केशव पाठक को 30 मत, आशुतोष मिश्रा 28 मत,डा.महेंद्र प्रताप चतुर्वेदी को 16 मत मिले ।केशव पाठक ने आशुतोष मिश्रा को दो मतों से पराजित कर महामंत्री पद पर काबिज।उपाध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान तथा गंगाराम प्रजापति को निर्विरोध चुना गया। मंत्री जयप्रकाश नारायण, कोषाध्यक्ष अन्नपूर्णा मांझी को निर्विरोध चुना गया। निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि अधिवक्ताओं वह वाद कार्यों को न्याय दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता है। तहसील परिसर में शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करवाने के लिए जिम्मेदारों से बात कर समस्या का समाधान करवाया जाएगा।इस मौके पर प्रेम नारायण मिश्रा,उदयभान,दिलीप राय,दिलीप तिवारी ,दिग्विजय चौहान,के अलावा तहसीलदार अधिवक्ता के लोग मौजूद रहे।