पेड़ की डाल पर फंदे पर लटकता मिला युवक का शव:पुलिस कर रही जांच
धनघटा,(संत कबीर नगर) संवाददाता:थाना क्षेत्र के मितवापुर पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह दस बजे बगीचे में शीशम पेड़ की डाल पर एक युवक फंदे से लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाते हुए पूछताछ की।
पेट्रोल पंप के पास बगीचे में शीशम पेड़ की डाल पर रस्सी के फंदे से लटका ग्रामीणों के देखने पर शोर मचाया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई।
दिवंगत की शिनाख्त 22 वर्ष सूरज चौहान पुत्र दयाराम चौहान ग्राम चपरा पूर्वी टोला खालेपूर्वा के रूप में हुई।परिजन ने बताया कि सुबह घर पर था मानसिक स्थिति चार वर्ष से ठीक नहीं था।अकेले इधर-उधर घूमता रहता था।इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।