धनघटा-खलीलाबाद मार्ग:किसी वाहन की ठोकर से दवा लेकर घर लौट रहे युवक की मौत से मचा कोहराम

धनघटा(संत कबीर नगर)संवाददाता:धनघटा थाना क्षेत्र के मुठही खुर्द निवासी युवक की दवा लेकर घर लौटते समय शनिवार रात अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिखा पढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुठही खुर्द निवासी विरसपति उर्फ अजय कुमार 29 वर्षीय पुत्र राजाराम मां की दवा लेने बडा बाजार गए गए हुए थे पैदल दवा लेकर देर शाम आठ बजे करीब अभी चौराहे से निकलते समय किसी वाहन ने धनघटा-खलीलाबाद मार्ग पर विधायक निवास के पास ठोकर मार देने से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैसर पहुंचाया इमरजेंसी में चिकित्सक टीम ने मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया।थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।