दिव्यांग इज्जतघर में एक वर्ष से पानी की आपूर्ति नही:बिजली का नही है कनेक्शन
धनघटा(संत कबीर नगर)संवाददाता:तहसील क्षेत्र के चपरा पूर्वी केवटाही टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग इज्जतघर का निर्माण तो कराया गया लेकिन स्कूल में बिजली न होने के कारण उसमें पानी की आपूर्ति नहीं हो पाने से दिव्यांगों को परेशान होना पड़ रहा। तहसील क्षेत्र के चपरा पूर्वी स्थित केवटाही टोला में प्राथमिक विद्यालय में1वर्ष पूर्व दिव्यांग इज्जतघर का निर्माण कराया गया।विद्यालय में बिजली की आपूर्ति न होने के कारण पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई।
अब दिव्यांगों को नित्य क्रिया के लिए जाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है।दिव्यांग अंशिका और शबनम ने बताया कि इज्जतघर में पानी की व्यवस्था न होने के कारण विद्यालय के दिव्यांगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।प्रधान सर्वेश्वरी ने विद्यालय में1वर्ष पूर्व ही इज्जतघर का निर्माण करवा दिया था। प्रधानाध्यापक अग्निवेश यादव ने बताया कि विद्यालय में बिजली की आपूर्ति करवाने हेतु कई पत्र विभागीय लिखे जा चुके है।