नवनियुक्त एमएलसी प्रतिनिधि श्रवण चौहान का जगह-जगह स्वागत:क्षेत्र का विकास-समस्याओं का हल करवाना प्राथमिकता
धनघटा(संत कबीर नगर)संवाददाता:तहसील परिसर में नवनियुक्त एमएलसी प्रतिनिधि का अधिवक्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने अधिवक्ता श्रवण कुमार चौहान को बस्ती,संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर का प्रतिनिधि नियुक्त किया।अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया।
स्वागत से अभिभूत नवनियुक्त एमएलसी प्रतिनिधि श्रवण कुमार चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही पेसे से अधिवक्ता होने के कारण अधिवक्ताओं का सहयोग करना हमारा धर्म होगा।जो जिम्मेदारी मिली उस दायित्व का निर्वाहन करूंगा क्षेत्र के विकास और आम जनमानस के बीच रहकर समस्याओं के निराकरण करवाने का हर संभव काम करूंगा। तहसीलदार संगठन अध्यक्ष विशंभर नाथ,दिग्विजय चौहान,हनुमान चौधरी,शांता श्रीवास्तव,अरविंद श्रीवास्तव,दिलीप राय,राधेश्याम मौर्य,गंगा राम प्रजापति, वीरेंद्र तिवारी,लाल शरण सिंह,प्रेम नारायण मिश्रा आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।