वार्डों में गंदगी देख भड़कीं:मरीज बनकर भोर सीएचसी पहुंची नगर पंचायत हैंसर अध्यक्ष
*साफ सफाई और शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
धनघटा(संत कबीर नगर)संवाददाता:हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि गुरूवार भोर मरीज बनकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गईं।वार्डो में साफ सफाई समेत तमाम अव्यवस्था मिलने पर नाराजगी जताते हुए मरीज और तीमारदारों और चिकित्सक से जानकारी ली।
नगर पंचायत हैंसर बाजार अध्यक्ष रिंकू मणि सुबह 6 बजे सीएचसी केंद्र हैंसर बाजार के मलौली में मरीज बनकर पहुंचकर इमरजेंसी कक्ष में मौजूद फार्मासिस्ट से कहा कि बुखार और कमजोरी पेट दर्द हो रहा डॉक्टर को दिखाना है। फार्मासिस्ट बोले कि महिला चिकित्सक 10 बजे आएंगी इमरजेंसी में डा.है मैं बुलाता हूं। इमरजेंसी से निकलकर डा.के पहुंचते ही उन्होंने पहिचान लिया।स्वास्थ्य कर्मी आनन फानन इधर उधर भागने लगे।नगर पंचायत अध्यक्ष ने वार्डों में पहुंचकर दीवारों और पंखों पर धूल मिट्टी जमा साफ सफाई न मिलने पर नाराजगी जताते हुए तुरंत सफाई कराने के निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही न बरती जाए।
अध्यक्ष रिंकू मणि ने बताया कि लगातार शिकायती मिल रही थी कि समय से डॉक्टर नहीं आते मरीजों को रेफर बिना उपचार के किया जाता है इसको लेकर मुआयना किया।डा.तो मिले लेकिन साफ सफाई अस्पताल परिसर और वार्डों में नही मिली।