एमबीडी बंधा का मुआयना:जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित और बलिदानी के गांव पहुचंकर ग्रामीणों से हुए रूबरू
धनघटा(संत कबीर नगर)संवाददाता::तहसील क्षेत्र के एमबीडी बंधा का मुआयना के साथ बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों और बलिदानी सत्यवान सिंह घोरांग गांव पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होते हुए हर सुविधा दिलवाने का आश्वासन दिया।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह ने तहसील पहुंचकर कर्मियो के कार्यों को देखने के बाद एमबीडी बंधे का मुआयना किया।बंधे पर मौजूद विभाग अधिकारी को निर्देश देते हुए गाय घाट के बाढ़ पीड़ितों से मिलते हुए समस्याओं को सुन निराकरण का भरोसा दिया। बलिदानी के घोरांग गांव पहुंच ग्रामीणों के साथ रूबरू होते हुए।ग्रामीणों ने बलिदानी के नाम से डिहवा से गांव तक सड़क बनवाने के साथ-साथ प्रतिमा स्थापित करने की मांग की।जिलाधिकारी ने भरोसा देते हुए कहा कि मेरे स्तर से जो कार्रवाई होगी उसे पूरा किया जाएगा। विधायक गणेश चंद चौहान ने भी भरोसा दिया।