राष्ट्र के विकास के लिए महिला शिक्षा जरूरी:विधिक जागरूकता शिविर में अधिकार और कर्तव्यों के प्रति किया जागरूक धनघटा(संत कबीर नगर): तहसील क्षेत्र के श्रीमती शंकर देई बालिका इंटर कालेज में सोमवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में आयोजित महिला विधिक जागरूकता शिविर में महिलाओं को उनके कर्तव्य व अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए शिक्षित समाज के विकास के लिए शिक्षा पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और अपर जिला जज विकास गोस्वामी ने किया।
समारोह को संबोधित करते हुए गोस्वामी ने कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान और उनका आदर करना चाहिए ।महिलाएं एक बेटी ,पत्नी, मां के रूप में समाज में अपनी भूमिका का निर्वाहन करती हैं। अगर बालिकाओं को शिक्षित किया जाए तो दो परिवार का विकास होता है।इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है संविधान में महिलाओं को समानता का अधिकार दिया गया है ।शिक्षा, विकास, मतदान हर स्थान पर समान अधिकार है। उन्हें शिक्षित स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनते हुए अपने को समाज में एक अग्रणी भूमिका अदा करना चाहिए।
तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने कहा कि महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर तेजी से बढ़ रहे हैं ।इसे छिपाने की जरूरत नहीं है। इसका उपचार ठीक ढंग से होना चाहिए सरकारी अस्पतालों में जांच करवा कर समुचित इलाज समय पर करवाए ताकि विकराल रूप धारण करने न पाए।
उन्होंने कहा कि हर स्थान पर बेटियों का समानता का अधिकार है और उसके लिए उन्हें हर स्थान पर मुस्तैद रहना चाहिए।इस अवसर पर सुनीता गुप्ता ,मनोज शुक्ला, कुसुम दुबे, अरुण श्रीवास्तव ,रीता रानी, त्रिलोकी सिंह, मुलायम सिंह, लल्लन ,नीरज ,रीता ,मंजू रानी शर्मा ,बलदेव ,शैलेंद्र आदि ने भी सवाल जबाब किए।