श्रमिक की पीट – पीट कर हत्या करने वाला आरोपी चौबीस घण्टें में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश
धनघटा(संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के भरवल पर्वता में सोमवार को श्रमिक की पीट पीट कर सरेआम हत्या में करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने चौबीस घण्टें के अंदर संठी चौराहे से मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में मजिस्ट्रेट समक्ष प्रस्तुत किया गया वहां से कारागार भेजा गया है।
भरवल पर्वता गांव में धान की रोपाई करने से श्रमिक वकील शर्मा ने मना कर दिया था। जिससे आवेश में आकर आरोपितों ने फावड़े व डंडे से पीट पीट कर श्रमिक की हत्या कर दी थी। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई थी। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा की टीम ने संठी चौराहे से आरोपी विजय पाल को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।जब कि दूसरा हत्यारोपी अजय पाल पुत्र राकेश पाल पुलिस की पकड़ से बाहर है।थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी विजयपाल संठी चौराहे पर भागने के लिए वाहन की प्रतीक्षा कर रहा था मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। पूछ ताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस टीम में बसवारी गांव चौकी इंचार्ज मनोज कुमार पटेल,शैलेंद्र, हिमांशु, विशाल आदि मौजूद रहे।