बस इतना ही कसूर?धान की रोपाई मना करने पर श्रमिक की पीट-पीट कर सरेआम हत्या,पत्नी समेत बेटी,दो बेटे घायल
लोहरैया(संत कबीर नगर):धनघटा थाना क्षेत्र के भरवल पर्वता गांव स्थित खेत में सोमवार सुबह धान की रोपाई करने से मना करने पर दो भाइयों ने एक श्रमिक की फावड़ा और लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या करते हुए पत्नी, बेटी ,दो बेटों को गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें उपचार हेतु भर्ती कराया गया।शव का पंचनामा भरकर पीएम हाउस भेज दिया गया है।सीओ ने पहुचंकर पूछताछ करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
क्षेत्र के भरवल पर्वता निवासी विजय पाल गांव के श्रमिक 45 वर्ष वकील पुत्र राम दत्त से धान की रोपाई करने के लिए बोल रहे थे।उन्होंने कारण वश धान की रोपाई करने से मना करने पर विजय पाल और अजय पाल दोनों भाइयों ने आवेश में आकर वकील की लाठी-डंडे व फावड़े से मारने पीटने लगे बीच-बचाव करने गई पत्नी सुनीता ,बेटी सन्नो,बेटे और कृष्णा हाथ जोड़कर बोला मत मारो मेरे पिता को लेकिन बो नही माने सभी को मारपीट बेदम कर दिया।आस- पास के लोगों ने दौड़कर बीच-बचाव किया और नाजुक हालत में घायल श्रमिक समेत सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य हैसर लाया गया चिकित्सक टीम ने मृत घोषित कर दिया।घायल पत्नी सुनीता ,सन्नो ,सूरज व कृष्णा को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
सीओ बृजेन्द्र सिंह और थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।मामले की छानबीन की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।