एसपी ने निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का औचक मुआयना करते हुए मानक अनुरूप कार्य के दिए निर्देश
धनघटा(संत कबीरनगर):क्षेत्र के सिरसी में निर्माणाधीन अग्निशमन केंद्र का पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने सोमवार को मुआयना करते हुए जिम्मेदारों से जानकारी लेते हुए मानक के अनुरूप कार्य करते हुए समय सीमा अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक निर्माणधीन अग्निशमन केंद्र का औचक मुआयना करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने छत के लिए ढलाई होने से पहले लगाई गई सरिया व मसाला तथा ईट का बारीकी से जांच पड़ताल की।मानक के अनुरूप कार्य करते हुए समय सीमा के अंदर कार्य को अतिशीघ्र पूरा करें जिससे विभाग के ऊपर अतिरिक्त बोझ न पड़े।