सास बहू सम्मेलन:छोटा परिवार सुखी परिवार नियोजन पर दिए टिप्स धनघटा(संतकबीरनगर):प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शनिचरा बाजार परिसर में सोमवार को सास बहू सम्मेलन में छोटा परिवार सुखी परिवार नियोजन के टिप्स बताए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रशांत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए बताया कि छोटा परिवार सुखी परिवार कम संतान सुखी इंसान के अनुसार व्यक्ति अगर चलेगा उससे सुख मिलेगा।परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि दो बच्चों के होने से परिवार छोटा रहेगा और बच्चों को शिक्षा परवरिश करने में सुविधा होगी। गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान देना चाहिए उनके स्वास्थय पर ध्यान देने से आने वाली पीढ़ी स्वस्थ होगी और घर का विकास होगा।कार्यक्रम में बीसीपीएम रमेश यादव, बीएमसी अनिल यादव, विद्यावती ,अंजू ,संजू प्रभा, जगदंबा,रीना, सरस्वती, संगीता मंजू आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।