पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली: एक की मौत, दो घायल,दो बकरियों की मौत धनघटा (संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के दुघरा कला बाग में मंगलवार दोपहर आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से उसके पास बैठे युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।घायलों को सीएचसी हैंसर पहुंचाया जहां एक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।दो बकरियों की भी मौत हुई।
क्षेत्र के दुघरा कला निवासी 42 वर्षीय उदयराज पुत्र झिनक घर से खलीलाबाद दवा लेने के लिए निकले ही थे तेज उठी घटा देखकर एक पेड़ के नीचे जहां गांव के कुछ और लोग भी बैठे थे। स्कूल के सामने देवस्थान के पास वह भी बैठ गए।
इसी बीच आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।गांव के ही पंचम और परसा निवासी केदार चौधरी भी झुलस गए। पंचम की हालत गंभीर होने पर जिलाअस्पताल के लिए रेफर किया गया।चंद्रभान की दो बकरियां भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।दिवगंत उदयराज बेटी प्रेमलता की शादी खोज रहे थे।बेटी के हाथ पीले करने की तमन्ना अधूरी रह गई।सुमन,खुशबू , प्रेमलता,बृजेश, मुकेश समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।हादसे की सूचना लेखपाल को भी दी गई।थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।