शिवालयों में जलाभिषेक:पवित्र सरयू में लगाई आस्था की डुबकी
धनघटा(संत कबीर नगर):श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के साथ-साथ जल भरकर भगवान भोलेनाथ को नहलाने का काम किया।शिवालयों में भक्तों ने गंगाजल ले जाकर जलाभिषेक किया।
दूर-दूर के आस्थावान सरयू नदी के पवित्र तट बिड़हर घाट पर पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाने के साथ-साथ जल भरे तथा वहां से निकलकर शिवालयों में जलाभिषेक करते हुए शिव के डमरू गूँजते रहे ऊँ नमः शिवायः … भोलेनाथ के जय कारे से शिवालय गुंजायमान हुए।भजन संध्या के कार्यक्रम चलते रहे। बिड़हरघाट पर जल भरने व स्नान के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था में रहा।मेले का जायजा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने लेते हुए निर्देश दिए।