आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धान की रोपाई,जलभराव को लेकर विरोध धनघटा(संत कबीरनगर):विकास खंड हैंसर के अंतर्गत अशरफपुर गांव के मुख्य सड़क पर जलभराव होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को धान की रोपाई करके विरोध जताया है ।
ग्रामीणों का कहना है कि हैसर ,डेबरी ,सिसवा, बकैनिया, पकड़ी आदि दर्जनों गांव से जुड़ी प्रमुख सड़क है। जल निकासी न होने से जल भराव बना रहने से राहगीरों को निकलने में दिक्कतें होती तमाम लोग पानी में गिर कर घायल भी हो चुके हैं।शिकायतों के बाद कोई कार्रवाई न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने धान की रोपाई करके विरोध जताने वालो में राजन यादव,जे पी राजभर, शंकर ,तुलसी, गुलाब शर्मा ,जितेंद्र ,राजभर, सूरज , संजय ,अनुज ,गोविंद शिवम आदि मौजूद रहे।