श्रमिक की हत्या:शांति व्यवस्था के लिए भरवल पर्वता में पुलिस बल तैनात
धनघटा(संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के भरवल पर्वता गांव में श्रमिक वकील शर्मा की हुई हत्या के मामले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न होने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बस इतना कसूर था कि श्रमिक ने धान की पौधरोपित करने के लिए मना करने पर पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी।किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने पाए इसलिए प्रशासन बराबर नजर बनाए हुए है शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात की गई है।
घंटों पुलिस से जद्दोजहद के बाद हुआ अंतिम संस्कार
मृतक वकील के परिजन हत्यारों को आरोपियों की गिरफ्तारी के जिद पर मंगलवार को 8:00 गए उनका कहना था कि जब तक हत्यारों क्योंकि गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह अंतिम संस्कार नही करेंगे जब पुलिस ने समझाते हुए हत्यारोपी की गिरफ्तारी का दावा किया घंटों जद्दोजहद के बाद तैयार हुए जाकर।
अंतिम संस्कार न करने की जानकारी पर धनघटा एसओ ने परिजनों को समझाया और बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है,लेकिन पुलिस की बातों से आशंकित थे कि कही पुलिस झूठ तो नही बोल रही है।परिजन बात नही मने तो थानाध्यक्ष ने परिजनों को थाने के लॉकअप में अभियुक्त विजय पाल को दिखाया,तब जाकर परिजन तैयार हुए।