मनरेगा फाइल पर प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर करने का सचिव ने लगाया आरोप,पुलिस कर रही जांच धनघटा (संत कबीरनगर):विकास खंड पौली की ग्राम पंचायत मडपौना में प्रधान के कुछ सहयोगियों द्वारा मनरेगा पत्रावली पर फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव के सामने स्वीकृति के लिए जब पेश किए तो हस्ताक्षर को पहचान लिए और फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर शनिवार को थाना पर दी गई पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
ग्राम पंचायत मडपौना के सचिव रमाकांत ने लिखित थाना दिया कि मडपौना प्रधान के कुछ सहयोगी मनरेगा की फाइल पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर स्वीकृति करवाने के लिए मेरे पास ले आए ।जब हस्ताक्षर पहचान कर विरोध किया तो धमकी देने लगे।सचिव ने थाने पर लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किए। थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि उक्त प्रकरण में मामले की जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।