हर्ष फायरिंग पर नहीं लग पा रही रोक:समारोह में तीन घायल धनघटा,(संत कबीरनगर):शासन के निर्देशों के बाबजूद भी हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है।एक दशक के अंदर तीन स्थानों पर हुई हर्ष फायरिंग में आधा दर्जन लोगों को चोटे आई एक युवक को जान भी गंवानी पड़ी। हालांकि प्रशासन हर्ष फायरिंग पर पूरी शक्ति से काम कर रहा है फिर भी इस पर रोक नहीं लग पा रही है।
मई 2014 में धनघटा क्षेत्र के हरेवा में रामनाथ यादव के घर अंबेडकर नगर से बारात आई थी। धूमधाम से शादी समारोह चल रहा था। हर्ष फायरिंग के दौरान दरमियान कुरमौल निवासी मोती लाल की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई।पुलिस आरोपी की राइफल को जब्त कर मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन जिसकी जान चली गई ? इसी दौरान 2022 में लौकीहा में मुर्तुजा हुसैन के यहां शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में दो घायल हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी तक नही पहुंच सकी।
रविवार रात लोहरैया में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग दौरान उस्मान ,साहिल ,दिलशाद को चोटे आई।एक दशक के दौरान हर्ष फायरिंग में एक की जान जा चुकी।वही आधा दर्जन घायल होकर जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं।रविवार को इनरनेट पर वायरल हुए एक व्यक्ति के हर्ष फायरिंग पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है सूचना मिलने पर पुलिस कार्रवाई करती है।