छप्पर में फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव हत्या का आरोप धनघटा (संत कबीरनगर):क्षेत्र के सिरसी में शनिवार सुबह छप्पर में विवाहिता का शव बडेर से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देख शोर शराबा करने पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित होते ही सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।बेटी के पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के सिरसी निवासी चिंतामणि बेटी 22 वर्षीय रजनी राजभर ने गांव के ही सूरज पुत्र झारखंडी से एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था। बेटी के पिता का आरोप है कि ससुराली बाइक की मांग कर रहे थे उन्होंने देने में असमर्थता जताई थी।आरोप है कि ससुरालियों ने उसकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए छप्पर के बड़ेर से लटका दिए हैं।शादी के बाद दपंती गांव के बाहर छप्पर में रहकर गुजर बसर करते थे।शनिवार सुबह बेटी का शव छप्पर की बड़ेर में फांसी के फंदे पर लटकता कई प्रश्न खड़े करते हुए रहस्य का विषय है ।आरोप है कि बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।पीएम रिपोर्ट और तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।