सीडीओ ने पौली ब्लाक का औचक मुआयना कर विकास कार्यो की पत्रावलियों को खंगाला धनघटा(संत कबीर नगर):मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार शनिवार को औचक ब्लाक पौली कार्यालय पहुचंकर विकास कार्यों से संबंधित पत्रावलियों का अवलोकन किया।
ब्लाक सभागार ग्राम पंचायत सचिवों, टीए, एडीओ की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक दौरान आवास ,इज्जतघर ,स्वयं सहायता समूह ,एनएलओबी आदि के कार्यों की जानकारी करते अधूरे कार्यो को शीघ्र पूर्ण के दिए निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगीं।
इस दौरान बीडीओ श्वेता वर्मा, एडीओ पंचायत दल सिगार यादव,अशोक यादव,अलाउद्दीन, बृजेश यादव, विश्वविजय पांडेय, एपीओ अतुल कुमार समेत ब्लाक स्टाफ मौजूद रहा।